कुदरत का कहर पहाड़ों पर आफत बनकर बरस रहा है. नदियां खूंखार हो चुकी है, पहाड़ दरक रहे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ों का हाल बेहाल है. कई जगहों पर बादल फटने के बाद तबाही बरसी है. सैलाब के बीच एक बच्चा फंस गया. जिसे ट्यूब के सहारे रेसक्यू टीम ने किसी तरह बाहर निकाला. बागेश्वर में जगह-जगह भूस्खनल हो रहा है. 19 सड़कें बंद हो गई हैं. देखें वीडियो.
In Uttarakhand, there has been devastation after the cloudburst in many places. A child got stuck amid the flood and was somehow pulled out by the rescue team with the help of a tube. Landslide is happening at various places in Bageshwar. 19 roads are closed. Watch this video to know more.