उत्तराखंड में कई जगहों पर बर्फबारी का नया दौर शुरू हो गया है. उत्तरकाशी में पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. गंगा और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले इलाके फिर से बर्फ से ढक गए हैं. वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज बदलने के बाद पारा भी लुढका है. वहां हालात ऐसे हैं कि गंगोत्री नेशनल हाईवे को भी बंद करना पड़ा है. इस वीडियो में देखें कैसे उत्तराखंड में बर्फ से ढक गए हैं ऊंचाई वाले इलाके.