scorecardresearch
 
Advertisement

Satellite तस्वीरों से समझें, Uttarakhand में क्या बनी आपदा की वजह, VIDEO

Satellite तस्वीरों से समझें, Uttarakhand में क्या बनी आपदा की वजह, VIDEO

सात फरवरी को चमोली में आए सैलाब के रास्ते में जो आया, वो तबाह हो गया. अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 170 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. पांचवें दिन भी तपोवन टनल में फंसे 30 से ज्यादा मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तराखंड में जो हुआ उसके बाद सबके मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उत्तराखंड में आपदा के पीछे की वजह क्या है. उत्तराखंड के चमोली में जो हुआ उसे लेकर गहन अध्ययन जारी है. वैज्ञानिकों की पूरी टीम वहां पहुंची है पता करने की कोशिश कर रही है कि उस दिन हुआ क्या था. इसी सवाल के जवाब में आजतक पहुंचा है उत्तराखंड के रुड़की IIT में. इस वीडियो में एक्सपर्ट से समझें क्या बनी उत्तराखंड में आपदा की वजह.

A landslide, or a glacial collapse? Scientists are divided over what unleashed the deadly flash floods in northern India’s Uttarakhand state on Sunday that swept away everything in its path. In this video, with the help of the satellite images, we will try to explain different theories about Uttarakhand disaster. Watch the video.

Advertisement
Advertisement