उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई भीषण बाढ़ में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कई मजदूर लापता हैं. त्रासदी की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल, जिस वक्त बाढ़ आई, तब तपोवन के पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर टनल में फंस गए. हादसे के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. एक महिला ने कहा कि उनका बेटा लापता है, उसके साथ काम करने वाले एक लड़के ने परिवार को इस हादसे की जानकारी दी है. देखें ये वीडियो.
People from Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri who worked at Uttarakhand's Tapovan are still missing after flash floods triggered by the breaking off a glacier. There family members are concerned about them. A woman said that her son is missing, a boy who worked with him has informed the family about the disaster. Watch this video