16 दिसंबर की घटना को बीते अभी 4 महीने ही हुए हैं. जहन में अभी तक उसकी डरावनी यादें ताजा हैं लेकिन फिर से एक वैसी ही घटना ने रुह को झकझोर दिया है. वो भी एक 5 साल की बच्ची के साथ. एक ऐसी हैवानियत जिसके बाद मासूम सी वो गुड़िया अब देश के सबसे बड़े अस्पताल में जिंदगी बचाने की जंग लड़ रही है.