अन्ना हजारे एक बार फिर आंदोलन की नई टीम के साथ फिर तैयार हो रहे हैं. केजरीवाल और उनके साथियों के अलग होने के बाद जिस जनलोकपाल आंदोलन को ठंडा माना जा रहा था, एक बार फिर उसमें गरमी आ रही है. अन्ना नई टीम के साथ अगले महीने अपने पुराने आंदोलन को रीलॉन्च कर सकते हैं.