कांग्रेस में फिर से उठने लगी है राहुल गांधी के लिए आवाज. पार्टी के 10 सांसदों ने सोनिया गांधी को लिखी है चिट्ठी कि राहुल को लोकसभा का नेता नियुक्त किया जाए. पार्टी सासंद दलील देते हैं कि ये वक्त की मांग है कि राहुल को अब पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाए.