त्योहारों को देखते हुए नोएडा में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर कारोबारियों की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं. इसके अलावा नोएडा पुलिस को फार्मूला वन की तैयारी भी करनी है. इसके आयोजन को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर दिन के वक्त बड़े और भारी वाहनों के चलने पर शाम सात बजे तक प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है.