एफबीआई, अमेरिकी कस्टम और इमिग्रेशन के अधिकारियो ने वॉशिंगटन में नार्थ वर्जीनिया युनिवर्सिटी पर छापा मारा. इस युनिवर्सिटी में करीब 2000 भारतीय छात्र पर पढते हैं, जिसमें से ज्यादातर आंध्रप्रदेश से हैं. इन में से कई पर आरोप है कि वो स्टूडेंट वीजा पर वहां नौकरी कर रहे थे जो गैरकनूनी है.