प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी विशिष्ट पहचान प्रमाण संख्या ‘आधार’ की दूसरी वषर्गांठ पर दूदू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे. इस कार्यक्रम में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21करोड़वां आधार कार्ड बांटा. सोनिया ने कहा, आधार कार्ड हर आदमी का अधिकार है, इस कार्ड से आम आदमी का जीवन बदलेगा.