मोदी के नाम पर मुहर लगाने के लिए राजनाथ सिंह समेत संघ और बीजेपी का एक बड़ा खेमा बेकरार है. लेकिन अड़े हुए हैं बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता एल के आडवाणी. आडवाणी जी खुद गुरु रहकर अपने चेले को शक्कर बनने देंगे या नहीं. इस सवाल पर हमने ली है चुटकी. आप भी देखिए.