लगता है मोदी के लिए दिल्ली अभी दूर है. अगर नहीं भी है तो, कम से कम आडवाणी तो मोदी से दिल्ली दूर करने पर तुले ही हैं. बीजेपी के भीष्मपितामह को न जाने क्या हुआ है कि उन्हें शिवराज में मोदी से बेहतर मुख्यमंत्री नजर आने लगा है.