एक बार फिर तेजाबकांड से दहल गई है राजधानी दिल्ली. अब तो भीड़ में भी महफूज नहीं हैं दिल्ली की लड़कियां. बीच सड़क पर बाइक सवार दो हैवान एक लड़की पर तेजाब से हमला करते हैं... लड़की तड़पती रहती है... भीड़ जमा होती है लेकिन वो भागने में कामयाब रहते हैं. आखिर कब लगेगी एसिड अटैक पर लगाम.