आजतक आपको दिखाने जा रहा है उन हमलावरों की तस्वीरें जिन्होंने 2 जून की रात पुणे में एक इंजीनियर की हत्या कर दी. आजतक के पास मौजूद है सीसीटीवी फुटेज जिसमें कुछ बाइकसवार उसी गली में घुसते दिख रहे हैं जिसमें मोहसिन शेख जा रहा था.