श्रीनगर में सचिवालय के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग लगी है. यह इमारत लकड़ी से बनी है और यहां उच्च शिक्षा और राजस्व समेत कई विभागों के दफ्तर हैं. यह रिकॉर्ड रूम सचिवालय के बगल में है, जहां मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बैठते हैं. यहां लगी आग में बड़ी संख्या में अहम दस्तावेजों के जलकर खाक होने का अंदेशा है.