2 जी समोसा... कोलगेट सैंडविच... रेलगेट डिश....माफ कीजिएगा ये किसी नए घोटाले का नाम नहीं है बल्कि कुछ दिनों के बाद ही गुजरात के होटलों में परोसे जाने वाले खाने के नए नाम हैं. गुजरात होटल फेडरेशन ने फैसला किया है कि अब वो केंद्र सरकार के घोटालों को प्लेट में परोस कर जनता के सामने उनकी कलई खोलेंगे.