पाकिस्तान के सहयोग और दोस्ती के वादों के चलते वे अपनी करतूतों से बाज़ नहीं आ रहा है. जम्मू के मेंढ़र इलाके में पाकिस्तान लगातार रात 2 बजे से भारी गोलाबारी कर रहा है. जबाब में भारतीय सैनिकों की और से भी फायरिंग की जा रही है. यह पहली बार नहीं हुआ है पाकिस्तान इससे पहले भी कई बार लगभग 19 बार सीज फायर का उल्लंघन कर चुका है. इस गोलाबारी के बीच स्थानिय लोगों को कई मशकतों का सामना करना पड़ रहा है.
Indian, Pakistan troops exchange fire on LoC, border in Kashmir