इंदौर में दिनदहाड़े हो रहे अपराधों पर काबू पाने के लिए शहर की पुलिस कानून जेब में और डंडा हाथ में लिए एक बार फिर चश्मा लगाकर सड़कों पर है. किसी को घर से निकाल कर तो किसी को सोते से उठा कर, सड़कों पर डंडे से न्याय कर रही है.