क्या गुजरात आतंकी साजिश का शिकार होने वाला है... हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुजरात आईबी ने अलर्ट जारी किया है और आशंका जताई है कि समुद्र के रास्ते 13 खतरनाक आतंकवादी राज्य के वलसाड में दाखिल हो चुके हैं. अलर्ट इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ दिनों बाद ही 15 अगस्त है. सवाल यहां ये भी है कि क्या मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हैं इन 13 आतंकियों के निशाने पर.