एक आरक्षण और वोट बैंक का हर तबका निशाने पर... एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने पुणे के अपने भाषण में पार्टी के लिए यही रणनीति तय की है. इशरत का मासूमियत को लेकर भावुक हो रहे थे शरद पवार, पिछड़े मराठा समाज के लिए दुखी थे और गरीब ब्राह्म्ण को भी आरक्षण की सुविधा देने का इरादा जता रहे थे.