कानपुर हाप्रोफाइल मर्डर केस में नया ट्विस्ट आ गया है. रेस्टूरेंट के सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से शक की सुई बिस्किट कारोबारी के बेटे और मृतक ज्योति के पति पीयूष की ओर ही घूम गई है. आजतक से खास बातचीत में कानुपर जोन के आईजी ने कहा कि पीयूष पर शक की कई वजह है.
kanpur businessmans wife murdered after kidnapping