मनमोहन सिंह ने कहा फूड सिक्योरिटी बिल अब संसद के सामने है और हमें उम्मीद है यह जल्द ही पास हो जाएगा. इस कानून का फायदा हमारे गांवों की 75 प्रतिशत और शहरों की आधी आबादी को पहुंचेगा. नरेंद्र मोदी ने कहा जिस खाद्य सुरक्षा बिल का दम पीएम भर रहे हैं, इसमें नया क्या है?