जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुप्ती मुहम्मद सईद के फैसले के बाद अलगाववादी नेता मसरत आलम को जेल से रिहा किया गया है. कल देर रात वो अपने घर पहुंच गया. अलगाववादी नेता मसरत आलम बारामूला जेल में साढ़े चार साल से कैद था. जम्मू कश्मीर सरकार ने जिस अलगाववादी नेता को जेल से रिहा किया. देखिए रिहाई के बाद भी उसके तेवर कैसे हैं....