चूहे-बिल्ली का खेल खत्म हुआ. 58 दिनों तक छकाने के बाद नारायण साईं अब पुलिस की गिरफ्त में है. अपने पाप उगल रहा है, कभी रो रहा है, कभी बौखला रहा है. पाप लीलाओं का बयान उसका शरीर भी करने लगा है. जिस अस्पताल में उसका मेडिकल चेक अप हुआ है, वहां की सीएमओ की मानें तो नारायण गुप्तरोग का भी शिकार है.