11 अगस्त बीजेपी के लिए रहा सुपर संडे. बीजेपी ने हर मोर्चे पर देश की जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा. हैदराबाद में मोदी थे, तो दिल्ली में बीजेपी के कई दिग्गज, उधर किश्तवाड़ जाने की कोशिश में जेटली भी. दिन भर खबरों में बने रहे. तो शाम होते होते बीजेपी के लश्कर में शामिल हो गए स्वामी.