दिल्ली के दामन पर फिर लगा है दाग.. सरेआम एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और वहां खड़ी भीड़ तमाशा देखती रही...चार छात्र मिलकर दो छात्रों को पीटते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे... बेदिल हो चुकी दिल्ली के दिए इस दर्द से उस मां का कलेजा छलनी-छलनी है... जिसने खो दिया अपना लाडला...