यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एग्जाम में इस बार दिल्ली की इरा सिंघल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हैं रेणू राज, तीसरे नंबर पर निधि गुप्ता, चौथे नंबर वंदना राव और पांचवीं टॉप पोजीशन सुहर्षा भगत ने हासिल की है. वेबसाइट पर पब्लिश प्रेस नोट के मुताबिक कुल 1,236 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट के लिए चुना गया है