दिल्ली की सड़क पर फिर एक बार यूपीएससी परीक्षाथिर्यों का गुस्सा उबलने लगा है. मुखर्जीनगर में अब से कुछ देर पहले जबरदस्त हंगामा हुआ. यूपीएससी के छात्रों ने बस को, पुलिस वैन को और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. यूपीएससी पर भड़के छात्रों ने हाईवे पर पत्थरबाजी भी की. दरअसल आज ही यूपीएसएसी ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भेजना शुरु कर दिया है.
upsc-starts-issuing-admit-cards-to-civil-services-prelims-candidates-ruckus-brawl