गुरुवार को AAP की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई. बागी हुए बिन्नी ने अपनी ही सरकार और उसके मुखिया केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. बिन्नी ने आरोप लगाया कि AAP की सरकार ने हर मुद्दे पर दिल्ली की जनता के साथ वादाखिलाफी की. चाहे वह पानी और बिजली बिल में कटौती का मुद्दा हो या फिर जनलोकपाल या भ्रष्टाचार का. पार्टी के नेता सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं. इशारे कांग्रेस दे रही है और नाम के लिए AAP की सरकार चल रही है.