कल्याण सिंह की आज बीजेपी में वापसी हो गई. इस मौके  पर कल्याण सिंह का दिल कुछ इस कदर भर आया कि जब मंच से बोले तो गला रूंध गया और आंखो से आंसू छलक आए. कल्याण सिंह ने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि बीजेपी में ही जीऊं और बीजेपी में ही मरूं.