देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का इस्तेमाल सरकार हमेशा अपने इस्तेमाल के लिए करती है. ऐसी बातें हमेशा से होती रही हैं. लेकिन, ऐसा शायद ही हुआ होगा, जब सीबीआई चीफ ने पद पर रहते हुए माना है कि उनपर दबाव है. मेल टुडे से खास बातचीत में रंजीत सिन्हा ने कहा कि सीबीआई को हर काम के लिए सरकार के तंत्र पर ही निर्भर रहना पड़ता है.