आतंकवादी हाफिज सईद का साथी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड अब्दुल करीम उर्फ टुंडा कानून के शिकंजे में है. खतरनाक साजिशों में साथ रहे टुंडा के दिल में सैकड़ों राज दफन हैं. एनआईए और खुफिया एजेंसियों ने टुंडा से रातभर पूछताछ करके एक-एक राज जानना चाहा, वो राज, जो लश्कर और हाफिज सईद से लेकर दाऊद तक से जुड़े हैं. टुंडा से एनआईए के अधिकारियों ने देर रात तक पूछताछ की.