बुंदेलखंड को मिला 6 लेन हाईवे का तोहफा, चिरवा से झांसी तक बनेगी 6 लेन की सड़क, झांसी से इलाहाबाद तक 4 लेन. इलाहाबाद के फाफमऊ में गंगा पर बनेगा पुल, नेशनल हाईवे में तब्दील होंगे यूपी के 73 स्टेट हाईवे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी,लखनऊ में 7 एलिवेटेड रोड को भी मंजूरी. इसके अलावे देखिए देश-दुनियां की बड़ी खबरें.