बिहार के बांका में शनिवार को एक मंदिर में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. घटना शंभुगंज इलाके के तेलडीहा दुर्गा मंदिर की है. शनिवार को महानवमी होने के कारण हजारों श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण मूर्ति के पास लगा लोहे का गेट गिर पड़ा, जिससे दबकर कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि इस घटना के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई.