11 हजार करोड़ के घोटाले से सकते में पूरा सिस्टम...नीरव को पकड़ने के लिए इंटरपोल सक्रिय. नीरव मोदी के ठिकानों पर जारी है छापेमारी....मुंबई के काला घोड़ा ऑफिस में कल से जारी है कार्रवाई. PNB घोटाले में टूटी जांच एजेंसियों की नींद, छापेमारी का सिलसिला जारी....जयपुर से लेकर सूरत,दिल्ली, मुंबई तक रेड...सूरत में नीरव मोदी के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग और ED की दबिश, ऑफिस और फैक्ट्री पर छापेमारी.