जेएनयू की एमफिल की छात्रा पिछले चार दिनों से लापता...घर से दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए निकली थी.हॉस्टल में छात्रा के कमरे में लगा ताला...पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अगवा का दर्ज किया मुकदमा....आखिर बार छात्रा की 10 मार्च को हुई थी घर वालों से बातचीत....उसके बाद से छात्रा को फोन जा रहा है स्विच ऑफ....तमिलनाडु के वेल्लोर में दर्दनाक हादसा...स्कूल बस की चपेट में आया 4 साल का मासूम. ड्राइवर की लापरवाही से बच्चे पर चढ़ा बस का टायर...मौके पर ही मौत...