मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा एलान ... मिशन 2019 में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए बीएसपी का जूनियर पार्टनर बनने को दिखे तैयार. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- 2019 के लिए बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन रहेगा 2-4 सीटें कम का त्याग करने को भी हूं तैयारा.अखिलेश यादव का आरोप- बीजेपी नहीं चाहती पूरा हो जनता का सपना, हिंदू-मुसलमान की राजनीति कर नफरत फैलाना है उसका काम. बोले अखिलेश - बीजेपी जातियों में पैदा कर रही विभेद ... उन्हें बांटा जा रहा, आपस में लगाया जा रहा, बंगला विवाद में योगी सरकार से मांगी गायब वस्तुओं की सूची.