इलाहाबाद के फूलपुर में लोकसभा उपचुनाव का प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने खेला हिंदू कार्ड ... जुमा और होली को लेकर बयां किया अपना नजरिया. इलाहाबाद में सीएम योगी के सामने यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिया विवादित बयान, अपनी सियासी रामायण में मुलायम को रावण, अखिलेश को मेघनाद और मायावती की रावण की बहन से तुलना की.मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बीजेपी की सियासी रामायण के किरदार में पीएम मोदी को राम और सीएम योगी को हनुमान बताया..केजरीवाल की मारीच से की तुलना, इस दौरान मोबाइल देखते हुए मुस्कुराते रहे सीएम योगी .