हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस की एसी बोगी में मिला संदिग्ध सामान, टॉयलेट में सामान के विस्फोटक होने का शक संदिग्ध सामान की जांच में जुटी पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड, तलाशी के बाद अकालतख्त एक्सप्रेस को किया गया रवाना तलाश के दौरान पुलिस को एक चिट्ठी भी हाथ लगी, उस पर लश्कर कमांडर अबू दुजाना के खात्मे का बदला लेने की धमकी.