नरोदा हिंसा मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोर्ट में हुए पेश, अहमदाबाद की स्पेशल SIT कोर्ट में दी गवाही.SIT कोर्ट में अमित शाह ने दिया बयान, 28 फरवरी 2002 को माया कोडनानी विधानसभा सदन में थीं मौजूद . अमित शाह ने कोर्ट में कहा- 28 फरवरी को वो सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अपनी गाड़ी से विधानसभा के लिए निकले थे ... इसी दिन विधानसभा में गोधरा हत्याकांड में मारे गए लोगों को दी गई थी श्रद्धांजलि.