अमिताभ बच्चन की तबियत खराब ... अपने ब्लॉग में किया जिक्र. अमिताभ बच्चन को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' शूटिंग करते हुए सुबह 4 बजे पेट में दर्द की हुई थी शिकायत.जोधपुर में अमिताभ बच्चन कर रहे थे शूटिंग ... तबीयत खराब होने के बाद मुंबई रवाना.स्पेशल विमान से मुंबई लौट रहे हैं अमिताभ बच्चन .... सुबह 5 बजे अमिताभ ने सेहत और काम लेकर लिखा ब्लॉग. फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक शक्स ने आजतक को दी अमिताभ बच्चन की सेहत से जुड़ी जानकारी ... कहा- कोई गंभीर बात नहीं एहतियात के तौर पर मुंबई वापस लौट रहे हैं अमिताभ.