ईद से ठीक पहले आतंकियों का खूनी खेल. पुंछ से अगवा किए सेना के जवान औरंगजेब की हत्या की. ईद पर छुट्टी मनाने घर आए औरंगजेब को कल दोपहर आतंकियों ने किया था अगवा. देर रात गोलियों से किया छलनी. श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के संपादक की गोली मारकर हत्या, देर शाम दफ्तर के करीब शुजात बुखारी पर हमला. कई दिनों से आतंकियों की ओर से मिल रही थी धमकी.