अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में बारिश के बाद टूटा लैंडस्लाइड का कहर.. झरने की शक्ल में हाइवे पर आ गई पूरी पहाड़ी. मध्य प्रदेश के सीहोर में पहली बारिश में ही दिखा शहर में समंदर जैसा मंजर .... सड़कों पर घुटने-घुटने तक जलभराव. सीहोर में बारिश के बाद उफान पर नदी नाले ... घरों में घुसा सैलाब पानी ... ड्राइंगरूम नजर आया तालाब जैसा. शिमला में हो रही झमाझम बारिश ... छाते से साथ मौसम को लुत्फ उठा रहे सैलानी ... मौसम विभाग ने शिमला के साथ ही सोलन, मंडी, कांगड़ा में भारी बारिश की जारी की चेतावनी.