अयोध्या विवाद कोर्ट से बाहर सुलझाने की कोशिशों में श्री श्री रविशंकर को बड़ी कामयाबी का दावा-मुसलमान विवादित स्थल पर दावा छोड़ने को राज़ी. कल बैंगलोर में शिया और सुन्नी समाज के बड़े धर्मगुरुओं के साथ हिंदू धर्मगुरुओं ने भी की श्री श्री रविशंकर के साथ मीटिंग. सूत्रों के हवाले से खबर--अयोध्या में राममंदिर बनवाने को समाज के सभी नेता राज़ी...मस्जिद के लिए दूसरी जगह मांगेंगे जमीन.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के जफरयाब जिलानी बोले- हमलोग श्री श्री रविशंकर के फॉर्मूले पर राजी नहीं, पक्षकार हाजी महबूब ने भी ठुकराया फॉर्मूला.