पटना में शुरू हुई 2019 चुनाव के लिए सीट बंटवारे की सियासत.. नाश्ते पर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात. राजकीय गेस्ट हाउस में नीतीश और अमित शाह के बीच चर्चा.. सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय भी साथ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत...पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद. रात करीब 8 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 1 अणे मार्ग में अमित शाह भोज में होंगे शामिल. अमित शाह के दौरे से पहले आरजेडी का बयान, सावधान रहें कहीं फिर नीतीश ना खींच दें थाली...