शियामेन में ‘उभरते बाजार और विकासशील देशों’ के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा. पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा- आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है, भारत इससे जूझ रहा है.कल भारत ने चीन को चित्त करते हुए ब्रिक्स में पाकिस्तान को दी थी पटखनी, ब्रिक्स के घोषणा पत्र में शामिल कराया था आतंकवाद का मुद्दा.