नए बजट सत्र से मध्यम वर्ग के लिए आ सकती है राहत की खबर, सूत्रों के मुताबिक- टैक्स स्लैब में बदलाव का विचार कर रही है मोदी सरकार. सूत्रों के मुताबिक- वित्त मंत्री अरुण जेटली टैक्स छूट ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर सकते हैं, 1 फरवरी को पेश होना है बजट. तमिलनाडु की पलानी स्वामी सरकार आज विधायकों का वेतन-भत्ता दोगुना करने का बिल पेश करेगी, पास होने पर कल से ही लागू हो जाएगा नया वेतनमान.