पीएनबी घोटाले पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई.. मुंबई में ब्रैडी हाउस वाले पीएनबी ब्रांच को अगले आदेश तक किया सील इस ब्रांच में पीएनबी अधिकारियों के आने पर रोक, यहां रिटेल बैंकिंग का नहीं होता था कोई काम पीएनबी घोटाले में गिरफ्तार 3 आरोपियों गोकुलनाथ सेट्टी, हेमंत भट्ट और मनोज खराट ने CBI से उगले कई राज, अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में होती थी कमीशन की बंदरबांट.