गुड़गांव में सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम बच्चे की हत्या, स्कूल के बॉथरूम में खून से लथपथ मिला था ब्च्चा. रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बॉथरूम में काटा गया 7 साल के बच्चे का गला, अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया. मुताबिक- स्कूल की ओर से बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने की दी गई थी सूचना ...अस्पताल पहुंचने पर हत्या का मिली जानकारी.