दिल्ली के तिमारपुर इलाके में 5 टूरिस्ट बसों में लगी भीषण आग..दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं. टूरिस्ट बसों में आग लगने की वजह का अभी पता नहीं...नज़दीक ही एक पेट्रोल पंप होने से बढ़ा खतरा. गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में चलती कार में लगी भीषण आग...ड्राइवर की बची जान....शॉर्ट सर्किट से लगी कार में आग.